“शिखर सत्ता’’ वेब और मोबाइल आधारित न्यूज नेटवर्क है। शिखर सत्ता ग्रुप जल्द ही हिंदी मासिक पत्रिका और दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन करेगा। वर्तमान परिस्थितियों में मोबाइल की उपयोगिता को देखते हुए मोबाइल के जरिए त्वरित गति से सटीक खबरें देश व प्रदेश के लोगों तक पहुँचाना और उनकी राय को प्राथमिकता देना ही ‘‘शिखर सत्ता’’ का उद्देश्य है। शिखर सत्ता की टीम देश भर में हो रही प्रमुख घटनाओं पर ताजा और सटीक जानकारी देने का निर्वहन करती रहेगी । संचार क्रान्ति के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए “शिखर सत्ता’’ न्यूज नेटवर्क का प्रयास रहेगा कि समाज के हर व्यक्ति तक मोबाइल के माध्यम से देश दुनिया मे हो रही घटनाओं की सार्थक जानकारी देने के साथ ही समाज को दिशा देने वाले साहित्य के जरिए भी युवाओं को सही दिशा देने का कार्य करना ही “शिखर सत्ता’’ न्यूज नेटवर्क की प्राथमिकता में रहेगा।