अमेठी शुकुल बाजार हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है शुकुल बाजार कस्बे में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने भारी पुलिस फोर्स बल के साथ प्रमुख प्रमुख चौराहों समेत पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च निकालते हुए कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया। त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक पहले हो चुकी है तथा कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है शराब के ठेकों सहित संदिग्ध जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जो अराजक तत्व पर विशेष नजर रखेगी। उन्होंने बताया अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने के लिए तथा शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए तथा त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन वचनबद्ध है अंबेडकर चौराहा, कटरा चौराहा ,मवैया चौराहा, सत्थिन, जैनम गंज, महोना, सहित विभिन्न कस्बों और चौराहों पर पैदल मार्च निकालकर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए स्थित का जायजा लिया गया ।थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से आपसी सौहार्द पूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील भी की।