समर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश व्यूरो
अमेठी 15 मार्च।थाना मोहनगज के अन्तर्गत ग्राम पूरे करोका मजरे पूरे दूद्वी मे संगीता देबी का ब्याह 6बर्ष पूर्ब अमेठी जिले के थाना जामो के ग़ाम शिवपुर मजरे बक्शगज के अन्तर्गत राजेश पुत्र राम आधार उर्म27वर्ष के साथ हुआ था राजेश की पत्नी कुछ दिन पूर्ब ससुराल से मौके संगीता मौके अपने डेढ बर्षीय पुत्र रबि के साथ आयी थी उसका पति राजेशकुमार दिल्ली मे प़ाईवेट काम करके अपना तथा बच्चों का पेट पालता था अभी कल वह दिल्ली से सीधा ससुराल आया दोनो हसी खुशी थे लेकिन राजेश कुमार को न जाने कौन सी हरकत अपनी पत्नी की देखकर कुन्ठित सा हो गया और रात्रि मे उसनेससुराल मे आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी प्रातः परिवार के सदस्यों को हुई तो इसकी सूचना थाना मोहनगज मे दिया मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु थानाअध्यक्ष बिश्बनाथ यादव ने भेज दिया थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के पश्चात कारण स्पष्ट हो जायेगा आत्महत्या किया या फिर हत्या की गयी।
