सुलतानपुर, 26 मार्च (शिखर सत्ता)। राजकीय टीवी क्लीनिक सुल्तानपुर में विश्व क्षय रोग दिवस पर डॉक्टर सी0वी0एन0 त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर एक रैली को रवाना किया गया। जिसमें तख्ती पर लिखें स्लोगन लिए हुए बच्चों ने नारा लगाते हुए टीवी हारेगा देश जीतेगा, हम सब ने ठाना है टीवी से मुक्त पाए, दो सप्ताह से खांसी आए तुरंत अपने बलगम की जांच कराए, टीवी का लक्षण आए जांच व उपचार अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफत कराए, आदि के नारे लगाते हुए बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली।
इसके बाद राजकीय टीवी क्लीनिक में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे जनपद में आधुनिक मशीन सीबीना/जैनएक्सपर्ट द्वारा मात्र 2 घंटे में जांच कर ड्रग रजिस्ट्रेशन का पता लगा लिया जाता है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी प्राइवेट चिकित्सालय एवं दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया जा चुका है कि यदि कोई टीवी का मरीज इलाज ले रहा है या मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहा है तो इसकी सूचना जिला क्षय रोग अधिकारी को प्रत्येक मांह अवश्य दे। यदि रिपोर्ट नहीं करेगा तो अपराध माना जाएगा तथा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। टीवी के मरीजों का पहचान होते ही उसका पूरा इलाज करने की बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया तथा आवाहन किया गया कि सुल्तानपुर जनपद को टीवी मुक्त बनाकर देश एवं प्रदेश को अपना सहयोग प्रदान करें। इसी कड़ी में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अमिताभ मिश्रा द्वारा बताया गया की यदि जनपद में कोई भी टीवी का मरीज निकलता है तो अपना संपूर्ण इलाज अवश्य करें। इलाज अधूरा कदापि ना छोड़े यदि कोई भी मरीज प्राइवेट से इलाज ले रहा है वह यदि धन के अभाव में इलाज अधूरा छोड़ा है तो इलाज अधूरा कदापि न छोड़ें वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करके अपना इलाज पूरा कराएं टीवी के मरीज को साफ सफाई एवं खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। टीवी के सभी मरीज के लिए निश्चय पोर्टल www.nikshsy.gov.in इन आवश्यक करा दे। टीवी का मरीज जब तक इलाज करा रहा है चाहे सरकारी या प्राइवेट यदि उसका दवा प्रारंभ तिथि खाता संख्या आधार संख्या निश्चित पर फीड है तो इलाज के दौरान आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु सरकार विचार कर रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसटीएस सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद सुलतानपुर में जिला चिकित्सालय में पानी की टंकी के पास रजिस्ट्रेशन टीवी सेंटर दो महिला दो पुरुष बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा कर्मचारियों को नियमित करने के बाद प्रशिक्षण देकर प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभी तक ड्रग रजिस्ट्रेशन मरीजों का इलाज इलाहाबाद जनपद से प्रारंभ हो रहा था। अब यह सुविधा जनपद में उपलब्ध होगी।
जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक सौमित्र द्वारा बताया गया कि भारत को टीवी मुक्त कराने में निजी चिकित्सालयों/ चिकित्सकों का विशेष योगदान रहेगा। क्योंकि सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा निजी अस्पतालों में टीवी के रोगी लगभग 3 गुना ज्यादा जाते है। जिसकी सूचना रिकॉर्ड के अभाव में उनके उपचार का पूर्ण विवरण पता नहीं चल पाता था। जिस कारण भारत सरकार द्वारा टीवी के समस्त रोगियों की सूचना जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को देना अनिवार्य कर दिया गया है तथा सभी मेडिकल स्टोर/केमिस्ट की दुकानों पर शेड्यूल एच-1 का रजिस्टर बनाना है। जिसमें टीवी से संबंधित समस्त औषधियों का विवरण रोगी का नाम व पता का उल्लेख करते हुए प्रत्येक जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इस क्रम में महेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा बताया गया टीवी की जांच एवं उपचार तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर रहना चाहिए। टीवी पूर्ण ठीक हो जाती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक परियोजना बृजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा भारत देश को टीवी मुक्त कराने के लिए स्वयं अपने परिवार समुदाय के साथ ब्लॉक जिला राज्य के लिए समर्पित रहने के लिए संकल्प लिया और संकल्प पत्र पढ़कर सभी ने दोहराया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विवेक मिश्रा जिला कार्यक्रम समन्वयक आर0एन0एन0टी0सी0पी0, पंकज तिवारी डॉट्स प्लस टीवी एचआईवी क्वाडीनेटर मूनीर अहमद, वरिष्ठ लिपिक शिव राज गोस्वामी, डीआईओ सुरेंद्र मोहन शर्मा, बी0सी0जी0 टीम लीडर रामरतन, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, अरुण सिंह, रविंद्र कुमार, रणवीर सिंह यादव, सुश्री रंजन सिंह, सुश्री रेखा, श्रीमती शिवानी सिंह, श्रीमती शिवाकांत, नावेद, मुईन अहमद, प्रशांत कुमार, मानवेंद्र सिंह, रितेश कुमार, राहुल गोस्वामी, प्रताप प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही तथा रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ0 डीएस मिश्रा ने टीवी मुक्त सुल्तानपुर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही एवं आपना योगदान प्रदान किया।